सावित्री मानव कल्याण

सेवा समिति

About us

परिचय ( Introduction )-

मित्रो नमस्कार 🙏

सावित्री मानव कल्याण सेवा समिति ( सम ) की ऑफिशियल वेबसाइट https://ngosavitri.com/ पर आप सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है ।

2- हमारी संस्था , सावित्री मानव कल्याण सेवा समिति (सम ) , एक बहु-उद्देशीय समाजसेवी संस्था है । जिसके अंतर्गत 20 से ज्यादा प्रकार की समाज सेवा के कार्य किए जाने हैं ।

3- हमारी संस्था एक पंजीकृत संस्था है । जिसकी पंजीयन संख्या ( रजिस्ट्रेशन न. ) -

FAT /05644 / 2024 - 2025 है । जो उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है ।

4- संस्था की स्थापना वर्ष 2024 है ।

5- संस्था की स्थापना , सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम की धारा 21 , 1860 के आधीन की गई है ।

6- संस्था सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में कार्य करने के लिए अधिकृत है अर्थात संस्था का कार्य क्षेत्र , सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश होगा ।

7- हमारी संस्था , नीति आयोग के NGO DARPAN ( एन. जी. ओ. दर्पण ) के अंतर्गत भी पंजीकृत है ।

हमारा लक्ष्य : 2025

1- वर्ष 2025 में हमारी संस्था सावित्री मानव कल्याण सेवा समिति के द्वारा 50 गाँव मे महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना करना । जहां महिलाओं और छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के अलावा , सिलाई प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । जिससे उन पूरे गांव की महिलाएं और छात्राएं आत्म निर्भर बन सकें । इस कार्य के लिए कम से कम 50 कम्प्यूटर और 50 सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी । यह केवल दान दाताओं के सहयोग से सम्भव है । क्योंकि अभी किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था से कोई फंडिंग प्राप्त नही है । जो भी करना है जनसमर्थन और सहयोग से करना है ।

2- वर्ष 2025 में संस्था द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़कर , सदस्य बनाकर उनके आर्थिक सहयोग द्वारा , पूरे उत्तरप्रदेश में 100 बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रयास करने का लक्ष्य है । यह केवल दान दाताओ के सहयोग से ही सम्भव है । क्योंकि हमारी संस्था को किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था से कोई फंडिंग प्राप्त नही है । जो करना है खुद के उपलब्ध संसाधनों से करना है ।

3- वर्ष 2025 में संस्था लोगो से जनसमर्थन जुटा कर , सदस्य बनाकर , उनके आर्थिक सहयोग से पूरे प्रदेश में 750 महिलाओं को विधवा पेंशन प्रदान करने का प्रयास करना । यह भी केवल दान दाताओ के सहयोग से ही सम्भव है ।

4- उत्तरप्रदेश के भविष्य , होनहार बच्चों को , उनकी शिक्षा में सहायता करना । इसमें पूरे 75 जिलों में जूनियर / मिडिल स्तर के 500 और उच्च शिक्षा के लिए 1000 छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने का प्रयास करना । यह भी दान दाताओं के सहयोग से सम्भव है ।

संस्था की कार्यकारिणी

1- अध्यक्ष : श्री आदित्य द्विवेदी

2- उपाध्यक्ष : श्री मती आशा

3- सचिव : श्री मती मधू सिंह

4- कोषाध्यक्ष : श्री मती अन्विति

5- संगठन मंत्री : श्री मती प्रीति देवी

इसके अलावा उत्तरप्रदेश के समस्त 75 जिलों में जिले स्तर से लेकर ब्लॉक और गांव स्तर तक संस्था के संगठन के गठन की प्रक्रिया माननीय अध्यक्ष और संगठन मंत्री द्वारा गतिमान है ।

कोई भी सरकारी कर्मचारी हमारी संस्था की प्रबंध कार्यकारिणी का सदस्य नही है । सभी सदस्य पूर्णतया समाजसेवा के कार्य मे सलग्न हैं ।

( मुख्य सचिव , उत्तरप्रदेश के आदेशानुसार )

संस्था की नियमावली और शर्तें :

सदस्य बनने की प्रक्रिया है ?

संस्था के किसी स्वीकृत प्रतिनिधि के माध्यम से आपको आजीवन सदस्य और सामान्य सदस्य के लिए निर्धारित सदस्यता शुल्क को जमा करने के बाद आपको रसीद दी जाएगी ।

फिर संस्था के वही व्यक्ति जिनसे आपने रसीद प्राप्त किया है वह इस रसीद की फ़ोटो खींच कर प्रबंध कार्य कारणी को भेजेंगे ।

सत्यापन होने में पश्चात आप सदस्य बन जाएंगे । आपको संस्था के टेलीग्राम और व्हाट्सएप्प ग्रुप से जोड़ दिया जाएगा ।

रसीद की एक मूल प्रति आपके पास रहेगी ।

रसीद की द्वितीय प्रति संस्था के पास रहेगी ।

सदस्यता शुल्क रखने की ही क्या आवश्यकता है ?

समाजसेवी संस्था की खुद की कोई इनकम नही होती । लोगों के सहयोग से जो पैसा इकट्ठा होता है , उसी से उन्ही लोगो का सहयोग किया जाता है ।

इसके अलावा इन निम्न मदो में भी सदस्यता शुल्क को खर्च किया जाएगा ।

1- जनता से सम्पर्क अभियान में पूरे प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के परिवहन खर्चों में ।

2- फिलहाल वेबसाइट और आने वाले समय पर मोबाइल एप्प के भी मेंटिनेंस पर ।

3- प्रधान कार्यालय के साथ अन्य जिलों के कार्यालयों की स्थापना में

4- संस्था के लिए कार्य करने वाले अन्य वॉलेंटियर्स ( समाज सेवकों ) और कर्मचारियों के वेतन के मद में ।

5- 12 A , 80G जैसे अन्य रजिस्ट्रेशन आगे करवाने में जिससे लोग जो दान दें उन्हें टैक्स में छूट मिल सके ।

उपर्युक्त के अलावा अगर अचानक से कोई सहायता करनी पड़ जाय किसी को (आकस्मिक सहायता हेतु ) भी

उम्मीद है अब यह सदस्यता शुल्क आपको अधिक नही लगेगा । उसी में उपर्युक्त सारे काम करवाने होते है । सदस्यता समाप्ति

निम्न आधार पर सदस्य की सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाएगी -

1- पागल या दिवालिया होने पर

2- लगातार सदस्यता शुल्क नही देने पर

3- वार्षिक अधिवेशन में अनुपस्थिति पर

4- संस्था के खिलाफ विपरीत हानिकारक कार्य करने पर ।

5- संस्था के खिलाफ दुष्प्रचार करने में

6- कोई अपराध सिद्ध होने पर

7- मृत्यु होने पर

8 - संस्था द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने पर या स्वतः त्यागपत्र देने पर

9- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई तथ्य छिपाकर गलत ढंग से किसी योजना का लाभ लेने पर ।

सदस्यता समाप्ति पर किसी प्रकार की कोई राशि या सहायता देय नही होगी ।

रजिस्ट्रेशन फार्म प्रारूप

आवेदक का नाम -

उम्र-

लिंग -

पूरा पता -

मोबाइल नम्बर -

आवेदक का आधार नम्बर -

व्यवसाय -

किसी एक सदस्यता का प्रकार चुनें -

आजीवन सदस्य

सामान्य सदस्य

संस्था से किस एक योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त करना चाहते हैं ?

टिक करें ।

1- बंधन भरोसा योजना - बेटी के दहेज रहित विवाह के लिए

बेटी का नाम ( आधार कार्ड के अनुसार ) -

उम्र ( आधार कार्ड के अनुसार )-

योग्यता -

आधार नम्बर -

3- विधवा पेंशन योजना

4- सावित्री छात्रवृत्ति योजना

5-महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना

मै ------ यह घोषणा करता हूँ / करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी पूर्णतया सत्य है ।

मैंने रजिस्ट्रेशन फार्म भरने से पहले संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट से संस्था के नियमों और शर्तों को भली भांति पढ़ और समझ लिया है । संस्था द्वारा जो भी सहायता / स्वरोजगार प्रशिक्षण / राशि भविष्य दी में दी जाएगी , उस पर मुझे कोई आपत्ति नही होगी । मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य इस सम्बंध में न्यायालय में वाद दाखिल नहीं करेगा ।

अन्यथा कि स्थिति में संस्था मेरी सदस्यता रद्द कर सकेगी और मुझे कोई सहायता /स्वरोजगार प्रशिक्षण/ राशि देय नही होगी । मैं संस्था या उसके किसी पदाधिकारी पर अनावश्यक दबाव बनाने का कार्य नहीं करूंगा या करूंगी । क्योंकि यह एक सामाजिक कार्य का मंच है कोई लाभ का नही । मैं स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के संस्था का सदस्य बनना , सदस्यता शुल्क देना और सहयोग देना स्वीकार करता हूँ / करती हूं ।

आवेदक के हस्ताक्षर -

दिनांक -

स्थान -

हमारी सेवाएँ

महिला सशक्तिकरण
स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना

महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना करना । जहां महिलाओं और छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के अलावा , सिलाई प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । जिससे उन पूरे गांव की महिलाएं और छात्राएं आत्म निर्भर बन सकें ।

बंधन भरोसा योजना
(बेटी के दहेज रहित विवाह के लिए )

लड़कियों की विवाह ( दहेज रहित ) के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना । दहेज रहित विवाह के लिए समाज में जागरूकता फैलाना । जैसे - बंधन भरोसा योजना आदि

बालक और बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम और योजनाएं संचालित करना।

माँ शारदा छात्रवृत्ति योजना
वृद्धजन कल्याण योजना

वृद्धजनों के कल्याण के लिए विभिन योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित करना । जैसे - वृद्ध आश्रम , योग शिविर आदि ।

विधवा पेंशन योजना

विधवा महिलाओं के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम और योजनाओं का संचालन और क्रियान्वयन करना ।

संपर्क करें

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए विवरण का उपयोग करें। आपकी सहायता के लिए हम सदैव तत्पर हैं।

संपर्क

9236541242

ईमेल

ngosavitri24@gmail.com